गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विद्यालयों में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गये है। जिनमें स्वयं सेवी ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करेंगे।
चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली का सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार से गुडम गांव में शुरू हो गया है। जहां पर शिविर के पहले दिन स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा गांव के रास्तों व पानी के प्राकृतिक स्रोतों की सफाई की। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धन सिंह घरिया ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में शिविरार्थियों की ओर से विभिन्न क्रिया कलापों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

वहीं दूसरी ओर राजकीय इंटर कालेज डुंग्री का एनएसस सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। इस मौके पर बच्चों ने कुजौं गांव में जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले शिविर में श्रमदान, स्वच्छता, कोविड, स्वास्थ्य, पोषण आदि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
