पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खड के राजकीय इंटर कालेज गोदली का सात दिवसीय एनएसएस का शिविर शुक्रवार को पौधरोपण के साथ संपन्न हो गया है।
हापला घाटी के ग्राम पंचायत नेल में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वं सेवियों को श्रमदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण के साथ ही अन्य जानकारियां भी विषय विशेषज्ञों ने दी। शिविर के दौरान स्वयं सेवियों ने गांव में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये। एनएसएस विषेश शिविर कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम पंचायत नेल में पौधरोपण किया गया। जिसमें महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुमा देवी, ग्राम प्रधान संजय रमोला, वन पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुसाईं तथा स्वयं स्वयं ने मिल कर शिव मंदिर चैक में फलदार पौध रोपित किये। जिनमें अखरोट और खुमानी के एक सौ से अधिक पौधे रोपे गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया मौजूद थे।