पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनीखाल का डुंगर गांव में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस का शिविर बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है।
समापन अवसर पर एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि गांव में एनएसएस के शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों को काफी लाभ मिला है और शिविरार्थियों की ओर से गांव में चलाये गये जागरूकता अभियान से ग्रामवासी प्रेरणा लेकर आगे भी उस पर अमल करते रहेंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह पंवार ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के दौरान शिविर में कई क्रिया कलाप हुए जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, योग, शारीरिक स्वच्छता पर विशेषतौर पर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद कुमेडी, सरपंच सतेंद्र सिंह, मंमद अध्यक्ष अनीता देवी, युमंद मंयक नेगी, दर्शन सिंह परमार आदि मौजूद थे।