गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के गौरादेवी सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया है।
शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक और राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में प्रवक्ता डॉ. सुमन ध्यानी और उपप्रधानाचार्य डीएस कण्डेरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि शिविर लगाने का मकसद स्वयं सेवियों में समाज सेवा जगाना है और सामूहिक रूप से कार्य करने की भावना पैदा करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेन्द्र असवाल ने छात्रों को बताया कि सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा बतायी साथ ही इस बार एनएसएस की थीम नशा मुक्ति रखी गयी है। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने का संकल्प राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रतिज्ञा ली गयी कि ना नशा करेंगे और ना करने देंगे। विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कपरूवाण ने नशामुक्ति पर जागरूकता लाने के लिए कविता पाठ किया। शिशुपाल सिंह नेगी ने गढ़वाली गीत से सब का मनमोहा। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ने बताया कि इन सात दिनों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय विशेषज्ञों की ओर से जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अनूप खंडूरी, सुशील खंडूरी, हरेंद्र कुंवर, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, जानकी परमार आदि मौजूद रहे।