गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस का शिविर रविवार को उमट्टा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है।

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर  प्राचार्य प्रो.केएल तलवाड़ ने कहा कि एनएसएस ऐसा कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों में सेवा भाव जाग्रत करता है। समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास भी होता है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमट्टा महेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्षा बबीता डिमरी ने स्वयंसेवियों का स्वागत करते हुए शिविर में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल और डा.चंद्रमोहन जनस्वाण के संयुक्त निर्देशन में रात-दिन  का यह विशेष शिविर तीन फरवरी तक आयोजित होगा। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविरावधि में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमट्टा के परिसर का सौंदर्यीकरण, मार्ग समतलीकरण, जनजागरण रैली, बौद्धिक कार्यक्रम, हेरिटेज एण्ड टूरिस्ट्स गाइड कार्यशाला आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। शिविर के उद्घाटन सत्र में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की ओर से  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डा. एमएल शर्मा, डा. केआर डंगवाल, विपिन कप्रवान, बद्रीश कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!