थराली (चमोली)। उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में छह से आघ्ठ जून तक चेपड़ों मे आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला अध्यक्ष बीरु जोशी, मेला सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संयोजक प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मेले के स्वरूप की जानकारी दी है।
मेला कमेटी और चेपङो महिला मंगल दल की ओर से मेला स्थल का भूमि पूजन कर हवन यज्ञ किया गया। मेला कमेटी की ओर से प्रेस को जानकारी दी गई कि इस बार मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंण्डूरी भूषण, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश गड़िया, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को आमंत्रित किया गया है। मेले को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड के लोक गायको को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार छह जून को मेला उद्घाटन के साथ स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, रात्रि में लोक कलाकार दर्शन फरस्वाण, लोक गायिका हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठानी, विवेक नौटियाल, महिपाल मेहता अपनी प्रस्तुति देंगे। सात जून को दिन में महिला मंगल दल एवं स्थानिक कलाकारों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रात्रि में हास्य कलाकार घन्ना भाई, माया उपाध्याय, किशन महिपाल, लोक गायक गजेंद्र राणा, रमेश बाबू गोस्वामी, रोहित चौहान, महिपाल मेहता, प्रशांत के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। आठ जून को दिन में अल्मोड़ा संस्कार के कलाकारों के कार्यक्रम के साथ सांय को मेले का समापन होगा। मेला संयोजक प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गडिया ने बताया इस बार मेले में पिंडर घाटी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीद सैनिकों के परिजनों तथा पिंडर घाटी के समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।