पोखरी (चमोली)। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर जीआईसी नागनाथ में निबंध प्रतिययोगिता में शिवम थपलियाल ने प्रथम स्थान बनाया। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग तथा केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के संयुक्त तत्वाधान में जीआइसी नागनाथ में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर निबंध प्रतियोगिता में शिवम थपलियाल ने प्रथम, तनीषा ने द्वितीय तथा ओम नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी के वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह ने कहा कि वन्यजीवों और मानव के बीच संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब यह संतुलन बिगड़ता है, तो वन्य जीव वनों से बाहर निकलकर गाँवों और बाजारों की ओर रुख करते हैं, जिससे फसलों को नुकसान होता है और कभी-कभी मानव जीवन पर भी खतरा बढ़ता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनंद सिंह रावत ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई से वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास खत्म हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पौधरोपण कर इस संकट से वन्य जीवों को निजात दिलाई जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएल सैलानी, सुनील किमोठी, दिनेश सती, कपिल देव, धीरेन्द्र रावत, वन दरोगा राजे सिंह नेगी, वन आरक्षी उमेद सिंह नेगी, अमित मैठाणी, अमित सिंह भंडारी, विनोद लाल, आशीष उनियाल, पृथ्वी नेगी आदि मौजूद रहे।
