गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के मां ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण कठूड में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत् महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को पूर्णाहुति के बाद संपन्न हो गया है।
मां ज्वाला कठूड़ के प्रांगण में काव्य व्यास आचार्य विजय प्रसाद पाण्डेय ने कथा वाचन किया। कथावाचक आचार्य ने कहा कि इन आयोजन से समाज को एक नई दिशा मिलती है, सभी लोगों के अन्दर एक प्रेम भाव का संचार होता है, तभी हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन सकता है। बुधवार को पूर्ण आहूति श्री संवाद, भण्डारा एंव प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामवासी यशपाल बिष्ट और उनके पुत्र मनोज बिष्ट की ओर से इस भागवत् कथा का आयोजन किया गया,यशपाल बिष्ट ने अपने स्व. माता पिता के याद में इस इस भागवत् कथा का आयोजन किया। मां ज्वाला देवी के गुरु व कुलपुरोहित दिनेश प्रसाद थपलियाल भी इस भागवत् कथा में सम्मिलित रहे।