गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की बदरीनाथ विधान सभा सीट से निर्वाचित कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी को पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर भंडारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मुहिम तेज कर दी है।
महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत और मुकुल बिष्ट ने कहा कि विधायक भंडारी ने ऐसे समय में बदरीनाथ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है जबकि पूरे प्रदेश में मोदी लहर चल रही थी। यही नहीं उनकी पार्टी के प्रति सोच और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की क्षमता आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को एक नई दिशा देगी। इसलिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाकर सदन के अंदर जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए पार्टी को उन्हें यह मौका देना चाहिए। इस मौके पर शशांक बिष्ट, दलिप बिष्ट आदि मौजूद थे।