जोशीमठ (चमोली)। मंगलवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर बाइक से जा रहे एक सिख तीर्थ यात्री बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगीधारा के पास चट्टान से गिरे पत्थर की चपटे में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली जोशीमठ से मिली जानकारी के अनुसार मौला पुत्र छोटा निवासी लखनौर मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए अपने कुछ साथियों के साथ यहां आया था। जोशीमठ से पीछे जोगीधारा के पास ऊपर अचानक पत्थर गिरने से घायल हो गया। उसी सड़क से जोशीमठ कोतवाली निरीक्षक विजय भारती उधर से यातायात निरीक्षण कर लौट रहे थे। उन्होंने सिख यात्री को घायल अवस्था में देखा तो घायल सिख श्रद्धालु को अपने सरकारी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को देखते हुये हायर सेंटर श्रीनगर भेज दिया गया है।
चिकित्सक डॉ. आशीष गुसांई ने बताया कि मरीज के सर पर काफी चोट लगी थी। जिससे काफी खून बह गया था। सर की एक हड्डी भी फेक्चर हुई है। प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।