पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में राजकीय महाविद्यालय के निमाणाधीन भवन में पानी की टंकी में डूबकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पोखरी में इन दिनों निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां निर्माण कार्य में लगे मजदूर राजेंद्र पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम बेलराया थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का 6 वर्षीय पुत्र शनिवार को खेलते-खेलते पानी की टंकी में जा गिरा। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने बच्चे को टंकी से बाहर निकालकर सीएचसी पोखरी लगाये। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें