गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की तीनों विधानसभा में गुरुवार को 14 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन करवाये। अब तक कुल 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिये है।
जिले की तीनों विधानसभा के लिए गुरुवार को भी नामांकन दाखिल हुए। थराली विधानसभा के लिए गुरूवार को कांग्रेस से डॉ. जीतराम, आप से गुड्डू राम, भाजपा से भूपालराम ने नामांकन किया। कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस के मुकेश नेगी, यूकेडी से उमेश खंडूड़ी, आप से दयाल सिंह, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से मुकेशचंद पंत, निर्दलीय उम्मीदवार मदनमोहन भंडारी और बलबंत सिंह नेगी, न्याय धर्म सभा से रंजना रावत ने नामांकन दाखिल किया। जबकि विधानसभा के लिए आप पार्टी से भगवती प्रसाद मेंदोली, यूकेडी से बृजमोहन सजवाण, निर्दलीय धीरेंद्रपाल सिंह और सुनील हटवाल ने नामांकन किया। इस तरह वर्तमान तक थराली से कुल चार, कर्णप्रयाग से 11 एवं बदरीनाथ से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।