गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के दूरस्थ पाणा और झींझी सहित अन्य गांवों के जल्द सड़क से जुड जाने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई ने झींझी गांव के समीप वीर गंगा पर बैली ब्रिज स्थापित कर जेसीबी को नदी के दूसरे छोर पहुंचा दिया है। जिससे अब सड़क निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जगी है । ग्रामीण चंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, यशवंत, मनोज, दिनेश, रमेश, सोहन, रमा देवी, कलावती देवी, का कहना है कि अब जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई के ईई परशुराम चमेाली ने बताया कि झीझी गांव के समीप वीर गंगा पर बैली ब्रिज स्थापित कर दिया गया है। मशीनें भी मौके पर पहंुचा दी गई हैं। अब सड़क निर्माण कार्य में तेजी आ जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें