जोशीमठ (चमोली)। यदि सब कुछ ठीक ठाक चला तो जल्द ही चमोली जिले के सीमान्त घाटी के सूकी भलागांव के लोग सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे और उन्हें पांच किलोमीटर पैदल दूरी नापने से निजात मिल जायेगी। शुक्रवार को लोनिवि की ओर से ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला के हाथों भूमि पूजन करवा करक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि सूकी भलागांव के लोगों को मुख्य मोटर मार्ग से गांव तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती थी। ग्रामीण कई समय से मोटर मार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे थे। इस वर्ष इस मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान सूकी भलागांव लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद अब उनके गांव तक मोटर सड़क पहुंचेगी जिसके लिए वे वर्तमान सरकार का आभार प्रकट करते है कि सरकार ने ग्रामीणों की समस्या को जानते हुए मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दी है। महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि ग्रामीणों को सौभाग्य है कि सड़क कार्य शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर पंकज सिंह, मोहन सिंह, नन्दी देवी, गैणी देवी, मंगलू देवी, बलवन्त सिंह, जय सिंह, अब्बल पंवार, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।