गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने मंगलवार को कोतवाली चमोली का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने निरीक्षण के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस और राजस्व क्षेत्रान्तर्गत के शस्त्रों को जमा किये जाने के निर्देश दिए गये। संदिग्धों एवं बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। किसी भी प्रकार के कार्य को गुणवत्तापूर्वक करने को कहा गया। उन्होंने ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के दृष्टिगत नियमित रूप से रात्रि गश्त किये जाने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनीटरिंग करने को कहा। एसपी ने कोविड के नये वैरिएंट से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और कोरोना के नियमों की अपील करने के निर्देश भी दिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें