गोपेश्वर (चमोली)। विधान सभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होनी है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक चमोली के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित स्ट्रॉग रूम सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया गया।

एसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस बल से पूछताछ एवं रजिस्टर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। स्ट्रॉग रूम परिसर सीएपीएफ, पीएसी, पुलिस तीन लेयर सुरक्षा में तैनात सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये। एसपी ने आगामी मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी चमोली (मतगणना ड्यूटी प्रभारी) को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

 

पुलिस अधीक्षक ने ये दिये निर्देश

  • मतगणना के लिए तीन कार्डन बनाए जायेंगे।
  • प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए विधानसभावार अलग-अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाये।
  • मतगणना के लिए पालीवार सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।
  • आकस्मिक स्थिति एवं अन्य स्थानों पर पुलिस बल की आवश्यकता के लिए थाना गोपेश्वर में पर्याप्त पुलिस बल रिजर्व रखा जाये।
  • मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये।
  • अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में फायर उपकरण मय स्टॉफ नियुक्त किये जाये।
  • मतगणना स्थल में अधिकृत एजेन्ट को ही आवश्यक चैकिंग के बाद प्रवेश दिया जाये।
  • मतगणना स्थल के प्रवेश द्धार पर डीएफएमडी/एचएचएमडी के साथ सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया जाये जो प्रत्येक जाने वाले व्यक्तियों की भली भांति जांच करेंगे और कोई भी आपत्तिजनक वस्तु मतगणना स्थल पर नही ले जायेंगे।
  • मतगणना स्थल और आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त/मोबाइल पार्टी भी नियुक्त की जाये।
  • मतगणना स्थल के बाहर उचित दूरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर्याप्त करवायी जाये ताकि यातायात बाधित न होने पाये व आने वाने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क किया जा सके।

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!