गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने बुधवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण कर शारीरिक रूप से फिट रहने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को नियमित ड्रिल करवाने के लिए निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गार्द की सलामी ली गयी। एसपी ने सीपीसी कैन्टीन, भोजनालय, जिम, मनोरंजन कक्ष, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा और पुलिस आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने और वार्षिक फायरिंग में सभी अधिकारी, कर्मचारियों की फायरिंग करवाए जाने के निर्देश दिए। पुलिस मैस निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन देने, साफ बर्तनों का प्रयोग करने, साफ-सफाई रखने और साप्ताहिक मेन्यू चार्ट रखने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक चमोली दिगम्बर उनियाल आदि मौजूद थे।