गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष चमोली, डायल 112 शाखा और स्थानीय अभिसूचना ईकाई कार्यालय चमोली का निरीक्षण किया गया। आपदा, दुर्घटना और अन्य प्राप्त होने वाली सूचनाओं को तत्काल पुलिस कार्यालय और वर्चुअल थाने को बताने के निर्देश दिये। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्य चैराहों और अन्य संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व यात्रा मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए सीसीटीवी कैमरों को यात्रा से पूर्व दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी ने डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर थाना और हाईवे पेट्रोल के रिस्पांस की जानकारी लेते हुए 112 के अभिलेखों, रजिस्टरों का निरीक्षण कर समय-समय पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण दौरान एसपी ने कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों के कार्य की जानकारी ली गयी। स्थानीय अभिसूचना इकाई से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए ऑनलाइन संचालित होने वाले पोर्टलों, चरित्र सत्यापनों और पासपोर्ट एनक्वायरी से सम्बन्धित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गोपनीय अभिलेखों की का गहनता से अवलोकन कर कार्यकुशलता बढाये जाने के लिए प्रभारी अभिसूचना इकाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभिसूचना संकलन को प्रभावी बनाए के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के साथ सामंजस्य बनाते हुए प्राप्त होने वाली भ्रामक सूचनाओं आदि पर सतर्क दृष्टि रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अभिसूचना इकाई सूर्याप्रकाश शाह, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो जितेन्द्र भण्डारी आदि मौजूद थे।