एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी व सम्मेलन
गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस कर्मचारियों की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। जिसमें उन्होंने कार्मिकों की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान किया साथ ही मानसून सीजन को देखते हुए आपदा उपकरणों को तैयार करने के भी निर्देश दिए। ा।
गोष्ठी में एसपी ने वर्तमान में जिले में संचालित बदरीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा की समीक्षा करते हुये सुगम एवं सुरक्षित यात्रा संचालन में अब तक पुलिस बल की ओर से की गई ड्यूटी की सराहना करते हुये आगे भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से ड्यूटी करने तथा स्थानीय जनता व देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देशन पर 18 जून को पूरे जिले में चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त थानों प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को स्वच्छता अभियान से जुड़ने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने जिले में रह रहे बाहरी लोगों के डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के भी निर्देश दिए।
एसपी ने लंबित विवेचनाओं और शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करने को भी कहा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमित वाहनों के चैकिंग के निर्देश दिए। इस मौके पर विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी प्रभारी एसओजी नवनीत भण्डारी, सिपाही आशुतोष तिवारी, राजेन्द्र सिंह रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।