गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने वीसी के माध्यम से क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने बैठक में बाहरी जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल की उपलब्धता न होने के चलते अधिकारियों को आंतरिक पुलिस बल का ही समुचित रूप से उपयोग करने के लिए प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी ब्लॉकों में तैनात होने वाले फोर्स के रहने, खाने और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का आंकलन पूर्व ही कर लेने को कहा ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनका कहना था कि मौजूदा दौर में कोई विशेष निरोधात्मक कार्रवाई अपेक्षित नहीं है फिर भी शेष बचे दिनों में अधिकाधिक प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए।

एसपी पंवार ने ऐसे बूथो की पहचान करने के निर्देश दिए जहां होमगार्ड या पीआरडी के जवानों की तैनाती होनी है। उनकी क्षमता का पूर्व आंकलन करते हुए उन्हें स्पष्ट ब्रीफिंग करने पर विशेष जोर रहना चाहिए। कहा कि चुनाव अवधि में थानों पर पुलिस बल सीमित रहेगा। ऐसे में ग्राम प्रहरियों की थाने पर बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन व थाना संबंधी अन्य कार्यों में सहयोग लेने की योजना बनाने को कहा गया। उनका कहना था कि चमोली पुलिस पूरी संवेदनशीलता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!