posted on : October 3, 2025 7:10 pm

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में आगामी 8 से 11 अक्टूबर तक विशेष सहायता उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर लगाए जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायक उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर 8 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत दशोली, जोशीमठ, नन्दानगर में 8 अक्टूबर को बीआरसी दशोली में, कर्णप्रयाग, पोखरी के लिए 9 अक्टूबर को बीआरसी कर्णप्रयाग मे,  देवाल, थराली, नारायणबगड़ के लिए 10 अक्टूबर को बीआरसी थराली में तथा 11 अक्टूबर को बीआरसी गैरसैंण में विशेष सहायता उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से जनपद स्तर पर जरूरतमंद बच्चों को उनके परीक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार एलिम्को- कानपुर की सहायता से सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविरों में विकासखण्ड स्तर के सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविरों के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शिविर में लेकर आएं ताकि उन्हें समय पर आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध हो सकें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!