राज्य स्थापना दिवस पर चार दिनों तक होंगे विशेष कार्यक्रम

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर इस वर्ष सात से 10 नवम्बर तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पौड़ी और हरिद्वार में आठ नवम्बर तथा गैरसैंण (भराडीसैंण) और हल्द्वानी में 10 नवंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सीएमओ के  अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 10 नवंबर को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सात से 10 नवम्बर तक जनपद मुख्यालय के राजकीय भवनों को एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। जीएमवीएम के पर्यटक आवास गृहों को भी प्रकाशित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवम्बर को प्रातः आठ बजे शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण के साथ राज्य गठन के शहीदों को श्रद्वांजलि दी जाएगी। साथ ही चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को तहसील स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।  भराडीसैंण विधानसभा परिसर में 10 नवंबर को आईटीबीपी और पुलिस की ओर से परेड के साथ ही शिक्षा एवं सूचना विभाग के माध्यम सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष सेवा देने और प्रशासन की ओर से आपदा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री के पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के दृष्टिगत भी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में बने रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोडे। इस अवसर पर डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीओ पुलिस विमल कुमार, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, डीडीओ सुमन राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!