गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में एनएसएस इकाई की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मंजेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वच्छता स्वयं का विकास, देश का विकास विषय परएक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों की ओर से मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, भावनात्मक स्वास्थ्य को लेकर विचार रखे गए। प्रतियोगिता में स्वंयसेवी मंजेश ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय एवं शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ. डीएस नेगी, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. हेमलता बिष्ट मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें