टक्कर के बाद आगे जाकर पटली कार
हल्द्वानी। हल्द्वानी के प्रीतमपुर कॉलोनी में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे जाकर पलट गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। महिला घायल हो गई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रही स्कॉर्पियो कार ने एक महिला को टक्कर मार दी है। हादसा उस वक्त हुआ है जब गुरुनानक कॉलोनी की रहने वाली गीता चैहान बीते शाम पांच बजे सब्जी लेने के लिए रामपुर रोड हाईवे पर गई थीं। उन्होंने सब्जी ली और जब वह घर को वापस लौट रही थीं, तभी प्रीतमपुर कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि महिला को टक्कर मारने के बाद कार भी आगे जाकर पलट गई। महिला की आंख व सिर में चोट आई है और हाथ फ्रैक्चर हुआ है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। महिला छिटक कर दूर जा गिरी और अनहोनी टल गई। महिला के परिवार को सूचना दी। बाद में पुलिस ने कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।