गोपेश्वर (चमोली)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के लिए चयनित प्रवक्ताओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में डायट के लिए चयनित प्रवक्ताओं ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से श्रीनगर में मुलाकात की। बताया कि डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता, तकनीकी सहायक, कार्यानुभव शिक्षक एवं सांख्यिकीकार पदों के लिए चयनित प्रवक्ताओं की काउंसिलिंग होने के बावजूद भी अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नही किए गए है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए डायट के लिए चयनित प्रवक्ताओं को शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की गुहार लगाई। जिस पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि डायट के लिए चयनित प्रवक्ताओं को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
