गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर खेल विभाग की ओर से बुधवार को खेल मैदान से घिंघराण तक क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ के बालक वर्ग के अण्डर 12 में मयंक दीप ने प्रथम, कृष्णा बिष्ट द्वितीय और अभिषेक ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग अण्डर 14 में आयुष फरस्वाण ने प्रथम, अभिनव ने द्वितीय, मयंक ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग अण्डर 17 में दिगम्बर कुंवर ने प्रथम, अमन ठाकुर ने द्वितीय, समीर विष्ट ने तृतीय तथा बालक ओपन वर्ग रोहित राणा ने प्रथम, चन्दन नेगी ने द्वितीय, अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बालिका वर्ग के अण्डर 14 में टैमी ने प्रथम, सृष्ठि नेगी ने द्वितीय, दिव्या नेगी ने तृतीय, बालिका ओपन वर्ग में मेघा ने प्रथम, ईशा बत्र्वाल ने द्वितीय तथा तनुजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।