गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास परिषद का गठन किया गया। इसमें सृष्टि को अध्यक्ष व निक्की को सचिव चुना गया। महाविद्यालय में इतिहास विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें संपन्न हुआ। परिषद में सृष्टि को अध्यक्ष, दिव्या को उपाध्यक्ष, निक्की को सचिव, पायल को सह सचिव तथा नरेन्द्र को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ं कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी का योगदान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सुनील ने प्रथम, निक्की ने द्वितीय और नेहा तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम, सविता ने द्वितीय और सृष्टि ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, पूनम ने द्वितीय तथा पल्लवी ने तृतीय स्थान पाया। ऐतिहासिक धरोहर विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, प्रिया द्वितीय और सृष्टि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा कि विभागीय परिषद का गठन छात्रों की बौद्धिक क्षमता, संगठन कौशल, आत्म-विकास और जागरूकता के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पूनम ने छात्रों के उत्साह, प्रतिभा और सृजनशीलता की सराहना की। विभाग की प्राध्यापिका डॉ. स्वाति सुन्दरियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों को विकसित करते हैं, बल्कि उनमें जन-चेतना, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रबल करते है।
इस दौरान डा. वीआर अंथवाल, डॉ. कविता पाठक, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. मदन शर्मा और डॉ. कीर्तिराम डंगवाल आदि मौजूद रहे।
