posted on : December 16, 2020 8:29 pm
गौचर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला ने बुधवार को गौचर बहुद्देशीय सहकारी समितियों का निरीक्षण कर कहा कि किसानों की आय दुगनी करनें के लिए प्रदेश सरकार संकल्पवद्ध है। भविष्य में किसानों के उत्पादों को सहकारी समिति के माध्यम से उचित मूल्य पर खरीदी करेंगें और जल्द ही जनपद चमोली में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगा कर किसानों के उत्पादों को उचित मूल्य पर खरीददारी की जायेगी। सहकारी संघ के अध्यक्ष के गौचर पहुंचने पर भाजपा चमोली के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडीओ कर्णप्रयाग सहकारिता सीमा बत्र्वाल, बहुद्देशीय सहकारी समिति के सचिव दिनेश थपलियाल आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
