थराली (चमोली)। डिजिटल इंडिया के इस दौर में भी अब तक सिग्नल के लिए जूझते राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी के परिसर में अब छात्र-छात्राएं निःशुल्क फोर जी सेवा का लाभ ले सकेंगे। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मुन्नीदेवी शाह ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में फोर जी सेवा का शुभारंभ किया।
बता दें कि बीते अक्टूबर माह में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने तलवाड़ी पहुंचकर लॉकडाउन की अवधि में पर्वतीय क्षेत्रों में बिना नेटवर्क के वर्चुअल क्लासेज के संचालन में आ रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी महाविद्यालयो में निःशुल्क फोर जी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री की इस घोषणा पर निःशुल्क फोर जी सेवा का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि फोर जी सेवा शुरू होने के बाद अब छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिलेगा और छात्रों को विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका भी मिलेगा। कार्यक्रम में पहुंची विधायक मुन्नीदेवी शाह के सम्मुख महाविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2016 से कला संकाय के भवन निर्माण के रुके हुए काम को शुरू करवाने और स्नातकोत्तर कला संकाय में नए विषय खुलवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा जिस पर थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय की इस मांग को लेकर खुद उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात करेंगी और जल्द से जल्द इन मांगों का समाधान कर रूका हुआ निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा साथ ही नए विषय खुलवाने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शंकर राम ने रूसा के तहत महाविद्यालय को चार करोड़ की योजनाओं की सौगात दिए जाने और रूसा के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. शंकर राम, डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. डीएस नेगी, थराली की प्रमुख कविता नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी आदि मौजूद थे।