नवनिर्मित चैपाल का किया लोकार्पण
कर्णप्रयाग (चमोली)। राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान का अपने मायके नौटी में भव्य स्वागत हुआ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ अभी स्वागत हुआ। जिसके बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने नंदा देवी मंदिर में पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने मायके नौटी पहुंची पुष्पा पासवान का गांव में जोरदार स्वागत हुआ। मायके में हुए भव्य स्वागत के बाद महिला आयोग के उपाध्यक्ष श्रीमती पासवान ने कहा कि वे महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए आयोग की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ महिला तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जहां ग्रामीणों ने उन्हें मालाएं पहनाई वही गांव की प्रधान रीना देवी व महिला मंगल दल की अध्यक्ष पुष्पा सिमल्टी ने संयुक्त रुप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी, शिव प्रसाद नौटियाल, रीना देवी, पुष्पा सिमल्टी सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व सरपंच शिशुपाल सिंह रावत, देवेंद्र ढौढियाल, सिद्धि लाल, माणिक लाल, कुंदीलाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष नौटियाल ने किया।