गोपेश्वर (चमोली)। पेयजल निगम और जल संस्थान का राजकीयकरण कर दोनों विभागों के एकीकरण की मांग को लेकर शनिवार को कर्मचारी समन्वय समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा कर गेट मीटिंग की।
कर्मचारी समन्वय समिति के संयोजक डीएस नेगी ने कहा कि एक लंबे समय से उनका संगठन पेयजल व जल संस्थान के एकीकरण और राजकीयकरण की मांग करता आ रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से एक कमेठी का गठन भी किया गया है लेकिन अभी तक इसके लिए गठित समिति की कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि दोनों विभागों का एकीकरण किया जाता है तो सरकार का वित्तीय भार भी कम होगा और तमाम विकास कार्य भी सफलता पूर्वक संचालित होंगे। इस मौके पर संयोजक डीएस नेगी, सहसंयोजक बीरेंद्र सिंह रावत, प्रशांत सिंह, विक्रम सिंह रावत, तान सिंह, जीत सिंह, त्रिलोक सिंह, पवन पुडीर, बिरेंद्र लाल, चंद्र सिंह, मोनिका रावत, चंद्रकला खंडूरी आदि कर्मचारी मौजूद थे।