क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के उपर दिनदहाड़े फायरिंग में वांछित था

STF ने जनपद हरिद्वार से धरा नवां इनामी

हरिद्वार के थाना भगवानपुर का वांछित ईनामी अपराधी STF ने किया गिरफ्तार

देहरादून।विगत माह से वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अगुवाई चलाए जा रहे  अभियान के अंतर्गत STF द्वारा आज नवें इनामी की गिरफ्तारी की गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 1093/22 धारा 147,148,149,307,336,352 भादवि से सम्बन्धित थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम काॅलेज के सामने सरेआम फायरिंग का अभियुक्त अंशुल कुमार यादव की गिरफ्तारी पर  जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रू0 5,000/- के इनाम की घोषणा की गई थी, जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसके संबंध में STF को सूचना मिलने पर STF की टीम द्वारा उक्त इनामी अपराधी को 12 दिसम्बर 2022 को रूडकी,जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । 

यह थी घटना

 21 नवम्बर 2022 को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम काॅलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में हुआ था लड़ाई झगड़ा जिसमें दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध अस्लाह से फायरिंग की गई थी, इस इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे तथा कुछ छात्र फरार हो गए थे, जिनमें से एक छात्र अंशुल यादव शिवकुमार जोकि इस घटना का मुख्य आरोपी था, मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹5000 के इनाम की राशि घोषित की गई थी। अभियुक्त के कृत्य से कॉलेज के अन्य छात्रों में एक भय का माहोल बना हुवा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

  • अंशुल यादव पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम गोविन्दनगर गणेशपुर पथरी हरिद्वार ।

गिरफ्तार करनेवाली टीम

  1. SI उमेश कुमार
  2. हे.का अनूप भाटी
  3. हे.का चमन
  4. हे.का कैलाश नयाल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!