कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग से तीन दिन पहले चोरी की गई मोटर बाइक पुलिस ने हरिद्वार से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक सुमित चैधरी ने बताया कि सात जनवरी को कर्णप्रयाग के पातीराम ममगाईं ने तहरीर दी कि उनके मकान के छत पर खड़ी की गई मोटर बाइक चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की और हरिद्वार से मोटर बाइक के साथ आरोपी छांतोली गांव निवासी महावीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें