गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का मई माह के शुरुआत में ही पहाड़ी जनपदों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भ्रमण के दौरान माहरा केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगे। पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास जुगरान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष माहरा सात मई को गोपेश्वर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद मीडिया से वार्ता करेंगे और रात्रि प्रवास के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे, आठ को धाम के कपाट खुलने पर धाम में पूजा अर्चनों में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें