जोशीमठ(चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनव विद्यालय में कक्षा छह तथा 11 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर अभिभावकों, छात्रों और क्षेत्र की जनता के आक्रोश जताते हुए रविवार को प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
बतादें कि सरकार की ओर से जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में विलय किये जाने का मन बनाया गया था जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता के साथ ही अभिभावकों और विद्यालय के छात्रों ने आंदोलन किया जिस पर सरकार की ओर से अग्रीम आदेशों तक विद्यालय को यथावत रखे जाने का आदेश जारी किया। लेकिन विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिस पर क्षेत्र के लोगों ने जोशीमठ तहसील में धरना देने शुरू कर दिया था। रविवार को धरने के 45 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आक्रोशित धरना प्रदर्शनकारियों ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए जोशीमठ तिराहे पर सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
अभिभावक हेमवंती देवी, संगीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूडी, अतूल सती का कहना है कि राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को यथावत रखने जाने के सरकार के आदेश का क्षेत्रीय जनता ने स्वागत करते हुए सरकार का आभार भी प्रकट किया लेकिन गत शिक्षा सत्र से विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिससे कक्षा सात की कक्षाऐं रिक्त चल रही हैं, वहीं 10वीं पास के बाद छात्रों को 11वीं में भी प्रवेश नहीं दिया गया है। जिससे जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है वे अभी तक घर पर ही है। जबकि जुलाई माह आधा हो गया है और छात्रों की पढाई में व्यवधान हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अविलंब कक्षा छह तथा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए, छात्रों के लिए बने छात्रावास को भी सुचारू किया जाए ताकि जो छात्र कमरा लेकर बाहर रह रहे है उन्हें सुविधा मिल सके। पुतला दहन करने वालों में राधा देवी, बबीता देवी, बीएस रावत, विक्रम सिंह फरस्वाण, रघुवीर, शिशुपाल डोबरियाल, सतेंद्र सिंह आदि शामिल थे।