जोशीमठ (चमोली)। सरकार की ओर से राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ का राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में विलय किये जाने का छात्रों ने विरोध किया है। उन्होंने सोमवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज कर विद्यालय का संचालन यथावत रखे जाने की मांग की है।
राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के छात्र ज्योति, प्रियांशी, मानसी, महक, मुस्कान का कहना है कि सरकार की ओर से जारी आदेश में उनके विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में विलय किये जाने के निर्देश दिए गये है। जो कि उनके साथ अन्याय है। उनका कहना है कि उनकी पढाई अंग्रेजी माध्यम से होती है और उनके बोर्ड के प्रश्न पत्र भी अंग्रेजी माध्यम से होते है। ऐसे में यदि उन्हें इंटर कालेज में रखा जाता है तो हिंदी माध्यम से पढ़ाई और परीक्षा देना कठिन हो जायेगा और उनका भविष्य खराब होने की संभावना है। साथ ही सरकार की ओर से जोशीमठ में अभिनव विद्यालय का भवन और छात्रावास बना हुआ है वह भी निष्प्रोज्य हो जायेगा ऐसे में इस पर सरकार की ओर से किया गया करोड़ों की धनराशि भी बर्बाद हो जायेगी। उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मामले का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।