गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की ओर से चमोली जिले के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।

स्वीप के जिला चमोली समन्वयक मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि जिलाधिकारी चमोली और मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देश पर चमोली जिले के विभिन्न विद्यालयों में 19 और 20 जनवरी को प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई थी। जिनके परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये है। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में राइका टंगसा के अमित रावत प्रथम, महाविद्यालय गोपेश्वर की कृतिका सलोनी द्वितीय, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड की हिमानी मन्सवाल तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में बालिका इंटर कालेज नारायणबगड की मानसी प्रथम, बालिका इंटर कालेज पोखरी की निकिता द्वितीय, नर्सिंग कालेज गोपेश्वर की गुंजन तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में बालिका इंटर कालेज नारायणबगड की हेमलता कनेरी प्रथम, राइका माणा घिंघराण की तनुजा द्वितीय, राइका टंगसा की निकिता तृतीय स्थान पर रही। जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में राइका डुंग्री मैकोट के साहिल झिक्वाण प्रथम, राउमावि सलना की प्रेरणा द्वितीय, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड की नीलम तृतीय रही। मेहंदी प्रतियोगिता में बालिका इंटर कालेज पोखरी की सलोनी प्रथम, राइका टंगसा की निकिता द्वितीय तथा बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की अंकिता तृतीय स्थान पर रही। स्वीप के जिला समन्वयक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में आरपी सती, अशोक हटवाल, शिशुपाल सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह कठैत ने अपना सहयोग दिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!