हरिद्वार। घर में खजाना दबा होने का बुजुर्ग महिला को लालच देकर उससे पांच हजार रुपये ठगने के आरोपित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि तांत्रिक ने वशीकरण कर बुजुर्ग महिला से पांच हजार रुपये हड़प लिए थे। बुजुर्ग महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला को वशीकरण कर उसके अेकेलेपन का फायदा उठाकर तांत्रिक ने महिला से कहाकि उसके घर में खजाना दबा हुआ है, जिसको वह निकाल देगा। बुजुर्ग महिला तांत्रिक के बहकावे में आ गई और अपने घर में दबे धन को पाने के लिए उसने तांत्रिक को पांच हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद तांत्रिक रफूचक्कर हो गया।
इस बात की जानकारी जब बुजुर्ग महिला के बेटे अनिल को लगी तो उसने लक्सर कोतवाली में मामले की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित तांत्रिक को लक्सर-रूड़की मार्ग के बहादुरपुर फाटक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना नाम साजिद पुत्र अस्लाम निवासी मोहल्ला रेतीवाला, कैराना, शामली यूपी बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां सेउसे जेल भेज दिया गया। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से तीन हजार रुपये मिले। आरोपित पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में हरियाण में जेल जा चुका है।