परिषदीय परीक्षा की बैठक में शामिल होने जा रहे थे
बाजपूर। बाजपुर में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक की टक्कर से कार सवार एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। हादसा बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित जीईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ। बताता जा रहा है कि जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें