सेवा नियमावली उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
पौड़ी गढ़वाल। पांच सालों से विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षिका को कई बार नोटिस भेजे गए, बावजूद इसके वह विद्यालय नहीं पहुंची, जिस पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (गढ़वाल) ने पांच साल से अनुपस्थित रहने व कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर अध्यापिका को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हरिद्वार जिले में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंढौरा में सेवारत सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी नवंबर 2016 से बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार, राकउमावि लंढौरा में सेवारत सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी गणित विषय में तैनात है, लेकिन अध्यापिका बिना बताए ही नदारद चल रही हैं, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अपर निदेशालय ने समाचार पत्रों के माध्यम से भी शिक्षिका को 27 अगस्त 2021 को अपर निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत होने व अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका भी दिया गया। इसके बाद भी शिक्षिका एडी कार्यालय में अपना पक्ष रखने नहीं पहुंची। बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित रहने और कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन पाए जाने पर सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी की सेवा समाप्त कर दी गई है।