थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरकोट में कार्यरत शिक्षिका सुमन फर्स्वाण को शिक्षा में नवाचार पर हरियाणा के बालरक्षक प्रतिष्ठान की ओर से हरियाणा में आयोजित एक समारोह में हरियाणा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सुमन फरस्वाण मूल रूप से चमोली जनपद के थराली की निवासी तथा वर्तमान में देवाल विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सरकोट में कार्यरत है। सुमन फर्स्वाण ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे बालरक्षक प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित समारोह मे 17 राज्यो के 150 से अधिक उन अध्यापकों ने भाग लिया जिन्होंने दिव्यांग स्कूली बच्चों को स्कूलों मे पुनः नामांकन करा कर उनके स्तर मे सुधार कराया है। सम्मेलन में नवाचार संभावनाये एवं चुनोतियां, शिक्षक की भूमिका, बदलते परिवेश मे नवाचारी शिक्षा आदि विषयों पर काम करने के लिए पुरष्कृत किया गया। शिक्षिका सुमन के सम्मानित होने थराली की प्रमुख कविता नेगी, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, सरपंच संगठन के महिपाल सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, रंगकर्मी हर्षपाल सिंह रावत, संगीत विशेषज्ञ प्रेम देवराड़ी, थराली व्यापार सभा के अध्यक्ष संदीप रावत, छात्र नेता नवीन चंदोला सहित शिक्षक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों नें बधाई दी है।