गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर महाविद्यालय में नये शिक्षा सत्र के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन मंगलवार को किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य विक्रम बत्र्वाल अध्यक्ष, गौरी देवी उपाध्यक्ष, डॉ. एसएस रावत सचिव, गजेन्द्र सिंह असवाल सहसचिव, मंदीप सिंह फस्र्वाण कोषाध्यक्ष, निवर्तमान अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट विशेष सलाहकार, चंद्रमणि पांथरी, भवान सिंह, दलबीर सिंह व अनीता देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमके उनियाल ने समस्त पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाते हुए बधाई दी व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बोलते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह महाविद्यालय में ढांचागत विकास एवं नागरिक सुविधाओं के लिए संघर्षरत रहेंगे। इस मौके पर डॉ. बीपी देवली, डॉ. पूजा राठौर, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. दिनेश सती, डॉ. भावना, डॉ. पूनम टाकुली, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. दर्शन नेगी आदि मौजूद थे।
