थराली (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने गुरूवार को थराली तहसील का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी थराली को निर्देश दिया कि तहसील में एक मीटिंग हॉल तैयार किया जाए ताकि वर्चुअल माध्यम से किसी भी समय शासन स्तरीय अधिकारियों के साथ थराली तहसील का संवाद स्थापित हो सके।
जिलाधिकारी चमोली ने पूरी तहसील को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के साथ ही, फाइलों को सुसज्जित रखने और तहसील से जुड़ी जानकारियों और प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी के लिए तहसील में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश भी उप जिलाधिकारी थराली को दिए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान देवाल विकासखंड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने देवाल तहसील में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी चमोली ने आश्वस्त करते हुए देवाल तहसील में स्टाफ भेजे जाने की बात कही।