नंदानगर (चमोली)। एसबीआई आरसेटी और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चमोली की ओर से चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूहों को दस दिवसीय अचार, पापड़, मशाला पाउडर, जूस, जेम, चट्नी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में आर सेटी से मुन्नी पंवार, एनआरएलएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक देवेश उनियाल,रिप से अनुश्रवण एवम मूल्यांकन वित्त सहायक शिवम पोखरियाल, सीनियर सीआरपी बबिता देवी,सक्रिय महिला कविता देवी तथा सभी समूहों तथा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें