घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट विकास खंड के ग्राम सभा गुलाडी में एसबीआई आर सेटी की ओर से महिला समूहों को कुटीर उद्योग पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को पापड़, अचार, मसाला बनाने की विधि का प्रशिक्षण और उसको व्यावसायिक रूप देने की जानकारी गई।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान गुलाड़ी यशपाल राम ने कहा कि महिला समूह इस प्रशिक्षण को प्रापत कर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। उन्होंने कहा कि आजीविका सुधार में यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद महिलाऐं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंक से ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही अन्य लोगों को भी स्वरोजगार से जोड़ सकती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मण्डल मंत्री रमेश चंद्र मेंदोली कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार, गजेंद्र गैरोला मौजूद थे।