थराली (चमोली)। चमोली जिले के पिंडर घाटी के विकास खंड देवाल के धारकुंवरपाटा गांव के जंगलों में एक ग्रामीण को भालू ने बुरी तरह से घायल कर दिया हैं। लगभग 18 घंटों तक घायल अवस्था में अकेले जंगल में पड़े होने के बाद बुधवार को ग्रामीण घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत खेता मानमती के अंतर्गत धारकुंवरपाटा ग्राम निवासी 60 वर्षीय नेत्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह मंगलवार को गांव के पास के जंगल में मवेशियों के लिए चारापत्ति लेने गया था कि अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे नेत्र सिंह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि इस दौरान उसने भालू पर दरांती से हमला किया, जिससे भालू भी जख्मी हो कर बच्चों सहित जंगल की ओर भाग गया। जिससे नेत्र सिंह की जान तो बच गई। लेकिल जख्मी नेत्र सिंह मंगलवार की पूरी रात जंगल में ही पड़ा रहा। बुधवार को जब ग्रामीण नेत्र सिंह खोजने के लिए जंगल गये तो उन्हें नेत्र सिंह जख्मी हालत में मिला। जिसके बाद उसे उपचार के लिए पीएचसी देवाल लाए जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पीएचसी के प्रभारी डॉ. सहजाद अली ने बताया कि घायल का उपचार किया गया। किंतु उसके सर पर लगी चोट के कारण उसे जांच के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया हैं।
देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने वन विभाग से मानव एवं वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही घायल को तत्काल राहत दिए जाने की मांग भी वन विभाग से की हैं।