थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड कार्यालय में बुधवार को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही समाज कल्याण से दी जाने वाली योजनाओं के प्रमाणपत्र भी निर्गत किये गये। 

ब्लाक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ करते हुए थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी ने करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को काफी लाभ मिलता हैं। उन्होंने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाने का आम आदमी से अपील की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में शिविर लगाए जाने की मांग की जा रही जिससे देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेएस चुफाल,उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह खाती सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने दिव्यागों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 39 दिव्यागों के प्रमाण पत्र बनाए गए। जबकि वृद्धावस्था के 18, विधवा पेंशन के नौ, किसान पेंशन के दो, अनुसूचित जाति के विवाह के लिए दो फार्म भरें गए। इसी तरह यूडीआईडी के 34 कार्डों को बनाने एवं पोस्टल पेमेंट बैंक के 39 खाते खोले गए। इस मौके पर थराली ब्लाक के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी श्रीपति लाल, एसडीओ समाज कल्याण विपिन राणा मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!