थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली तहसील प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड में सुधार करने का कार्य शुरु कर दिया गया हैं। रविवार से थराली तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू हो गया है। यहां प्रत्येक रविवार को नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्डाे में संशोधन का कार्य किया जाएगा।
बता दें कि लंबे समय से थराली और नारायणबगड़ के स्थानीय लोगो विकास खंड मुख्यालय मे आधार सेंटर की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों को उन्हें आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करने के लिए अपने गांव से 60 से 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था। कई बार ऐसी स्थितियां भी आ रही है कि आधार सेंटर में भीड़ होने अथवा अन्य परेशानियों के कारण बेरंग ही वापस लौटना पड़ रहा था अब जब प्रशासन की ओर से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो लोगों ने राहत की सांस ली है।
उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगो की मांग पर इसी रविवार से थराली तहसील मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर स्थापित कर दिया गया है और हर रविवार को तहसील मुख्यालय पर ही आधार कार्ड बनवाये जा सकेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी आश्वस्त किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अब भी यही होगी कि नारायणबगड़ विकासखण्ड के स्थानीय लोगो को उसी मुख्यालय में ही आधार कार्ड बनाने की सहूलियत मिल जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भी सरकारी दफ्तरों में आधार मशीनें रखी गयी है वहां ऑपरेटर की नियुक्ति करने के उनके प्रयास करेंगे।
