जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ भूंधसाव प्रभावितों ने गणतंत्र दिवस पर जोशीमठ नगर क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाल कर प्रभावितों का उचित विस्थापन किये जाने तथा एनटीपीसी के विरोध में नारे बाजी की।
जोशीमठ नगर क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा भूधंसाव की जद में आ गया है। जिससे यहां के अधिकांश भवनों पर दरारे आ गई है। कई भवनों को प्रशासन की ओर से रेड मार्क कर असुरक्षित घोषित कर दिया है और इन भवनों पर रह रहे लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। विस्थापन की उचित नीति न हो के चलते जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन चलाया जा रहा है और तहसील परिसर में धरना दिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर प्रभावितों ने तिरंगा रैली निकाल कर उचित जोशीमठ के आसपास ही उचित विस्थापन किये जाने की मांग के साथ ही एनटीपीसी के माध्यम से बन रही जल विद्युत परियोजना को बंद करने की मांग की जा रही है।
27 को पैनखंडा क्षेत्र की जनता समर्थन में करेगी प्रदर्शन
जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों के समर्थन में 27 जनवरी को पैनखंडा क्षेत्रवासी जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बताया कि उनका प्रदर्शन 11 बजे इंटर कालेज तिराहे से शुरू होगा। उन्होंने सभी से इंटर कालेज तिराहे पहुंचने का अनुरोध किया है।