गोपेश्वर/गौचर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से लोक नृत्य, लोकगीत, राष्ट्रभक्ति गीतों, योग कविता, नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी।
सरस्वती शिशु मंदिर गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष गजेंद्र रावत ने दीपप्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की ओर से संचालित विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षणेत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग कर बच्चों को क्षमता का विकास होता है। ऐसे में सभी अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग के लिये प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने अभिभावकों के सम्मुख विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की, वहीं इस दौरान विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय व्यवस्थापक शांति प्रसाद भट्ट, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक राहुल, जयंती प्रसाद जोशी, चंद्रकला बिष्ट, उमेश सती, महिपाल नेगी, प्रियंका आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर भक्तराम सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गौचर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान जूनियर वर्ग से रितिका नेगी और सीनियर वर्ग से ऋषभ रावत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट ने अव्वल स्थान पर रहे सभी छात्र-छात्राओें को पुरूष्कृत किया गया। इस मौके पर अभिभावक, प्रधानाचार्य मदन सिंह चैधरी, राहुल मनोड़ी, शुशील मल्ल, भावना पुरोहित, वृजमोहन भारती, महावीर, शंकर, पंकज, ललितसती, विवेक मैखुरी सहित आचार्य मौजूद थे।